किसानों का रुख शहर की ओर: डॉ भोला
कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जागरूकता शिविर किसानों को दिये गये खेती बारी के टिप्स खोदाबंदपुर : सभी लोगों को पेट भरने वाला किसान अन्नदाता कहा जाता है. जो आज अपना पेट भरने के लिए दर-दर भटक रहा है. गांव से वह शहर की ओर पलायन कर रहे हैं. कृषि कार्य […]
कृषि विज्ञान केंद्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर जागरूकता शिविर
किसानों को दिये गये खेती बारी के टिप्स
खोदाबंदपुर : सभी लोगों को पेट भरने वाला किसान अन्नदाता कहा जाता है. जो आज अपना पेट भरने के लिए दर-दर भटक रहा
है. गांव से वह शहर की ओर पलायन कर रहे हैं. कृषि कार्य में हो रहे लगातार नुकसान से खिन्न होकर दर्जनों किसान आत्महत्या कर चुके हैं. उक्त बातें कृषि विज्ञान केंद्र खोदाबंदपुर परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चलाये जा रहे जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कही.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही फसल बीमा योजना को घर-घर पहुंचाने व किसानों को अपने जेहन में उतारने की बात कही. जब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसान नहीं जुड़ेंगे, उनका समेकित विकास नहीं होगा. कृषि है तो कल कारखाना है. वहीं केवीके कृषि समन्वयक एसएन सिंह ने किसानों की समस्या व उसका निराकरण के बारे में बताये. कार्यक्रम को बिहार सरकार के पूर्व गन्ना मंत्री अशोक कुमार, नाबार्ड के डीडीएम अनिल रजक,
क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ एसबी सिंह, सुगर मिल हसनपुर के प्रबंधक शंभु प्रसाद, बैंक प्रबंधक रूद्रदेव नारायण, कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय कुमार, डॉ विद्यापति चौधरी, डॉ राजीव श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित किसानों को खेतीबारी के टिप्स दिये. मौके पर प्रखंड प्रमुख मिथिलेश मिश्र भी उपस्थित थे. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अवनीश वर्मा ने कृषि विज्ञान में चहारदिवारी निर्माण कराने की दिशा में सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया.