ताड़ी बक्रिी पर प्रतिबंध से पासी समाज परेशान
ताड़ी बिक्री पर प्रतिबंध से पासी समाज परेशान पासी जाति के बेरोजगार महिला व युवाओं को रोजगार सुनिश्चित कराने की मांग की साहेबपुरकमाल. शराब मुक्ति अभियान के तहत सरकार द्वारा ताड़ी बिक्री पर प्रतिबंध लगा देने से पासी जाति के लोग परेशान हैं. परिवार और बच्चों के भरण-पोषण को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया […]
ताड़ी बिक्री पर प्रतिबंध से पासी समाज परेशान पासी जाति के बेरोजगार महिला व युवाओं को रोजगार सुनिश्चित कराने की मांग की साहेबपुरकमाल. शराब मुक्ति अभियान के तहत सरकार द्वारा ताड़ी बिक्री पर प्रतिबंध लगा देने से पासी जाति के लोग परेशान हैं. परिवार और बच्चों के भरण-पोषण को लेकर गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. राजद नेता गोपेश कुमार ने सरकार द्वारा नशामुक्त बिहार बनाने का संकल्प का स्वागत करते हुए सरकार से पासी जाति के बेरोजगार महिला व युवाओं को रोजगार सुनिश्चित कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पासी जाति के लोग भी मजबूरी में ताड़ी बेच कर परिवार का भरण पोषण कर लेते थे. इन लोगों ने भी सरकार के नशामुक्ति अभियान का स्वागत किया है, परंतु उनके जीविकोपार्जन का साधन छीन जाने से परेशान हैं. महागंठबंधन की सरकार को गरीबों, शोषितों की सरकार बताते हुए इन्होंने इन गरीबों के लिए कुछ उपाय करने पर बल दिया है.