दो वाहनों की टक्कर में एक की मौत

दो वाहनों की टक्कर में एक की मौतआधे दर्जन से अधिक लोग घायलदुर्घटना स्थल पर मचा कोहरामबोलेरो पर सवार होकर गढ़पुरा से भागलपुर जाने के क्रम में हुआ हादसा(पेज तीन के लिए) तसवीर- सड़क हादसे में घायलतसवीर-1,2,3,4,5,6तसवीर- दुर्घटनाग्रस्त गाड़ीतसवीर-7तसवीर- विलाप करते परिजनतसवीर-10बेगूसराय(नगर)/गढ़पुरा . जिले में लाख प्रयास के बाद भी सड़क हादसे में कमी नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:26 PM

दो वाहनों की टक्कर में एक की मौतआधे दर्जन से अधिक लोग घायलदुर्घटना स्थल पर मचा कोहरामबोलेरो पर सवार होकर गढ़पुरा से भागलपुर जाने के क्रम में हुआ हादसा(पेज तीन के लिए) तसवीर- सड़क हादसे में घायलतसवीर-1,2,3,4,5,6तसवीर- दुर्घटनाग्रस्त गाड़ीतसवीर-7तसवीर- विलाप करते परिजनतसवीर-10बेगूसराय(नगर)/गढ़पुरा . जिले में लाख प्रयास के बाद भी सड़क हादसे में कमी नहीं हो रही है. नतीजा है कि घर से बाहर निकल कर यात्रा करने वाले लोग हमेशा दहशत में बने रहते हैं. इसी कड़ी में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर एस एच 55 पर दो वाहनों की सीधी टक्कर में जहां एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं आधे दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के संबंध में बताया जाता है कि गढ़पुरा धरमपुर निवासी रामहित वर्मा बोलेरो से असरगंज भागलपुर जा रहे थे. इसी क्रम में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एस एच 55 मोहनपुर के समीप एक अन्य वाहन से टक्कर हो गयी, जिसमें रामहित वर्मा की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में शकरपुरा निवासी 52 लक्ष्मण सिंह,39 वर्षीय सरिता देवी, 52 वर्षीय मीना देवी,13 वर्षीय सिंपी कुमारी,50 वर्षीय अमरेंद्र कुमार, 14 वर्षीय दीपा कुमारी,65 वर्षीय वीरेंद्र प्रसाद सिंह,45 वर्षीय शोभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों व पुलिस ने सभी घायलों को तत्क्षण ऐलेक्सिया अस्पताल पहुंचाया. जहां अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या के नेतृत्व में पूरी टीम घायलों के इलाज में जुट गयी. इधर जैसे ही यह खबर मृतक के गांव गढ़पुरा धरमपुर पहुंचा कि परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. बताया जाता है कि मृतक ही परिवार के लोगों को सहारा था. जिसके बदौलत ही पत्नी व एक पुत्र तथा एक पुत्री का भरण-पोषण चलता था. पूरे इलाके में इस घटना को लेकर शोक व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version