11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बखरी के गढ़पुरा में फाइनेंसकर्मी से 75 हजार नकद व सामान की लूट

बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 75 रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है.

बखरी. बखरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 75 रुपये लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार की रात करीब सवा आठ बजे की बात कही जा रही है. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा पंचायत के मथवा पार्वतीपुर ग्रामीण सड़क पर भारत फाइनेंस इन्फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड मंझौल शाखा से जुड़ा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के क्षेत्र इंचार्ज विकास कुमार से अपराधी ने 75 हजार रुपये, टेंग तथा बायोमेट्रिक समेत अन्य सामान को अपराधियों ने लूट लिया. जिसके संबंध में थाना में आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराया गया है. जिसमें पीड़ित विकास कुमार ने बताया कि यह देवरा, छोटी केवाल, बड़ी केवाल से ग्रुप कलेक्शन करके बाइक से मंझौल लौट रहे थे. इसी बीच पार्वतीपुर की ओर से एक बाइक पर सवार दो अपराधी सामने में बाइक को हथियार के बल पर रोक लिया. जिसके बाद उसने पिस्तौल के नॉक पर बैग से 75 हजार रुपये तथा एक टेंग और बायोमेट्रिक निकाल दोनों अपराधी बाइक से पार्वतीपुर की ओर भाग निकला. माइक्रोफाइनेंस के कर्मी ने बताया कि इस घटना में यहां के ही कोई लाइनर का काम किया है. उसके बाद अपराधी सीधे सामने से आकर मारपीट करने लगा और बैग पर ही ऐटेक किया, जबकि मोबाइल और बाइक में हाथ भी नहीं लगाया.बताया गया कि इससे पूर्व भी कई बार माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटपाट की घटनाएं हो चुकी है.इधर घटना की प्राथमिक के बाद एसडीपीओ बखरी कुंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द अपराधी पकड़ लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें