अग्निकांड में कई घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख
अग्निकांड में कई घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सांख पंचायत व बनद्वार गांव में आग लगने से कई घर जल कर राख हो गये. वहीं हजारों की संपत्ति राख हो गयी. सांख पंचायत के निवर्तमान सरपंच मधुर मिलन पासवान उर्फ मन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अग्निकांड […]
अग्निकांड में कई घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सांख पंचायत व बनद्वार गांव में आग लगने से कई घर जल कर राख हो गये. वहीं हजारों की संपत्ति राख हो गयी. सांख पंचायत के निवर्तमान सरपंच मधुर मिलन पासवान उर्फ मन्ना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अग्निकांड में शंकर राय, राजेंद्र राय, मसोमात अनिता देवी सहित अन्य लोगों का घर सहित घर में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही सीओ निरंजन कुमार ने सभी पीडि़तों को सहायता सामग्री उपलब्ध कराया . दूसरी ओर नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र स्थित बनद्वार गांव स्थित दलित मोहल्ला में बुधवार की दोपहर आग लगने से आधा दर्जन घर स्वाहा हो गया. साथ ही हजारों की संपत्ति जल गयी. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी ब्रजेश कुमार सिंह, चंचल झा आजाद ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग सीओ से की है.