जिले के दर्जनों जगहों पर भीषण अग्निकांड

जिले के दर्जनों जगहों पर भीषण अग्निकांडहजारों बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राखकिसानों में मचा कोहरामआक्रोशित लोगों ने बरौनी बीडीओ के कार्यालय और आवास पर किया हो-हंगामा (पेज वन) बेगूसराय(नगर). बुधवार को जिले में अग्नि का प्रकोप दिन के 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक जारी रहा. नतीजा हुआ कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:28 PM

जिले के दर्जनों जगहों पर भीषण अग्निकांडहजारों बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राखकिसानों में मचा कोहरामआक्रोशित लोगों ने बरौनी बीडीओ के कार्यालय और आवास पर किया हो-हंगामा (पेज वन) बेगूसराय(नगर). बुधवार को जिले में अग्नि का प्रकोप दिन के 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक जारी रहा. नतीजा हुआ कि इस भीषण अग्निकांड में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किसानों के हजारों बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. तेज हवा चलने के कारण आग ने इस कदर विकराल रूप धारण कर लिया कि किसी का कुछ भी अग्नि देवता के समक्ष नहीं चल पाया. हजारों किसानों के मुंह की रोटी चंद मिनटों में छिन गयी. घटना को लेकर पूरे दिन जिले में कोहराम मचा रहा. जिले में दमकल की संतोषजनक स्थिति नहीं रहने के कारण अपना हाथ जगरनाथ वाली कहावत ही इस भीषण अग्निकांड में चरितार्थ हुई. तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के बरौनी प्रखंड कार्यालय के समीप कौआ टाल पुल के समीप से अग्निकांड की कहानी शुरू हुई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. चंद मिनटों में ही आग ने सैंकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया. बथौली, हवासपुर, असुरारी, मैदा, बभनगामा,नींगा, बीहट,पिपरा, हाजीपुर समेत अन्य गांवों के किसानों की फसलों को राख कर दिया. बताया जाता है कि भीषण अग्निकांड पर काबू पाने के लिए एक दमकल पहुंचा लेकिन कुछ समय बाद ही वह दम तोड़ दिया, जिससे लोगों का आक्रोश काफी भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने इसके विरोध में बरौनी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय और आवास पर पहुंच कर जम कर हो-हंगामा व तोड़-फोड़ कर सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान बीडीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में आक्रोशित लोग मोती चौक के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही डीएम मो नौशाद युसूफ व एसपी मनोज कुमार घटना स्थल के लिए रवाना हुए.इधर शाम्हो प्रखंड में भीषण अग्निकांड में पुरानीडीह, लधौना, सिंहमा, पथुआ समेत अन्य गांवों के किसानों की लगभग दो हजार बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. वहीं बेगूसराय सदर प्रखंड के कुसमहौत में पांच बीघे जमीन में लगी फसल व चेरियाबरियारपुर के भगवाना चौर में लगभग पांच बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.

Next Article

Exit mobile version