अग्निकांड की घटना अत्यंत दु:खद: रतन

अग्निकांड की घटना अत्यंत दु:खद: रतन बेगूसराय(नगर). बरौनी,तेघड़ा समेत जिले के लगभग एक दर्जन जगहों पर बुधवार को भीषण अग्निकांड की घटना अत्यंत ही दु:खद है. इस अग्निकांड में हजारों किसानों के मुंह की रोटी अग्निदेवता ने छीन ली है. पीडि़त परिवारों में कोहराम मचा है. जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह एवं वीणा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:17 PM

अग्निकांड की घटना अत्यंत दु:खद: रतन बेगूसराय(नगर). बरौनी,तेघड़ा समेत जिले के लगभग एक दर्जन जगहों पर बुधवार को भीषण अग्निकांड की घटना अत्यंत ही दु:खद है. इस अग्निकांड में हजारों किसानों के मुंह की रोटी अग्निदेवता ने छीन ली है. पीडि़त परिवारों में कोहराम मचा है. जिला पर्षद के पूर्व अध्यक्ष रतन सिंह एवं वीणा देवी ने शासन एवं प्रशासन से किसानों के फसलों का मुआवजा देने, जिले में दमकल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता रजनीश कुमार, चुनचुन राय, ओमप्रकाश सिंह ,कौशल किशोर ने अग्निकांड की घटना के बाद घटना स्थल का जायजा लेकर इस घटना को अत्यंत ही दु:खद बताया. इन नेताओं ने कहा कि कि इस दु:ख की बेला में पूरा कांग्रेस परिवार किसानों के साथ है. कांग्रेस नेताओं ने सरकार से किसानों के फसल की मुआवजा देने की मांग की.