बेगूसराय में हजारों बीघे में गेहूं की फसल जली
बेगूसराय : बुधवार को आग लगने से हजारों बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. चंद मिनटों में ही आग ने सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया. बथौली, हवासपुर, असुरारी, मैदा, बभनगामा,नींगा, बीहट,पिपरा, हाजीपुर समेत अन्य गांवों के किसानों की फसल राख हो गयी. […]
बेगूसराय : बुधवार को आग लगने से हजारों बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. चंद मिनटों में ही आग ने सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल को अपने आगोश में ले लिया. बथौली, हवासपुर, असुरारी, मैदा, बभनगामा,नींगा, बीहट,पिपरा, हाजीपुर समेत अन्य गांवों के किसानों की फसल राख हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने बरौनी बीडीओ के कार्यालय और आवास पर पहुंच कर जम कर हो-हंगामा व तोड़-फोड़ कर सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान बीडीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और मोती चौक के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया.