अनुपस्थित शक्षिक पर बीडीओ ने कसा शिकंजा

अनुपस्थित शिक्षक पर बीडीओ ने कसा शिकंजा साहेबपुरकमाल. निर्वाचन कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त छह शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अनुपस्थित कर दिया, जिस कारण कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में नामांकन पत्रों की संवीक्षा चल रही थी. सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:30 PM

अनुपस्थित शिक्षक पर बीडीओ ने कसा शिकंजा साहेबपुरकमाल. निर्वाचन कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त छह शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अनुपस्थित कर दिया, जिस कारण कर्मियों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में नामांकन पत्रों की संवीक्षा चल रही थी. सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को अपने-अपने टेबुल पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया था. छह अप्रैल को करीब साढ़े चार बजे दूसरी बार उपस्थिति ली गयी तो छह शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. उनको एक दिन अनुपस्थित कर दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कड़े रूख के कारण कर्मियों में भी हड़कंप मचा है. हालांकि शिक्षकों को 9 अप्रैल तक के लिए प्रखंड मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version