10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

113 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया

113 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया तसवीर- नामांकन करने जाते प्रत्याशीतसवीर 13बछवाड़ा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को सुबह से ही प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय पर उमड़ गयी. नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन विभिन्न पंचायतों से विभिन्न पदों पर कुल 113 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. मुखिया […]

113 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया तसवीर- नामांकन करने जाते प्रत्याशीतसवीर 13बछवाड़ा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को सुबह से ही प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय पर उमड़ गयी. नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन विभिन्न पंचायतों से विभिन्न पदों पर कुल 113 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए रानी-दो पंचायत से दीपांकर कुमार, रामविलास राय, रानी-3 से रामकुमार राय, गोधना पंचायत से संजय कुमार राय, बछवाड़ा से रूपम कुमारी, कादरावाद से टुनटुन पासवान, चिरंजीवीपुर से रामानंद साक, प्रभात कुमार, फतेहा से देवकी देवी, कविता देवी, चमथा-तीन से फूलो देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. पंसस पद के लिए चिरंजीवीपुर से सैदा खातून, फतेहा से इंद्रासन देवी, गोविंदपुर-तीन से रामचंद्र राय, विशनपुर से मीना देवी ने नामांकन कराया. सरपंच पद के लिए रानी-तीन से संजय कुमार राय, भिखमचक से नेहा हुसैन, चिरंजीवीपुर से रामाशीष देवी, राकेश कुमार, गोविंदपुर-तीन से मनोज कुमार सिंह, चमथा-3 से संतोष कुमार ने नामांकन कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें