मधुमेह दिवस पर निकाली गयी प्रभातफेरी
मधुमेह दिवस पर निकाली गयी प्रभातफेरी तसवीर- प्रभातफेरी में शामिल लोगतसवीर 2बखरी. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रेडक्राॅस बेगूसराय द्वारा ऐतिहासिक उजान बाबा स्थान में मधुमेह भगाओ, मधुमेह हराओ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि आज पूरे विश्व […]
मधुमेह दिवस पर निकाली गयी प्रभातफेरी तसवीर- प्रभातफेरी में शामिल लोगतसवीर 2बखरी. विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रेडक्राॅस बेगूसराय द्वारा ऐतिहासिक उजान बाबा स्थान में मधुमेह भगाओ, मधुमेह हराओ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ विनोद कुमार सिंह ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि आज पूरे विश्व में मधुमेह रोग तेजी से पांव पसार रहा है. हर तीन व्यक्ति में से दो व्यक्ति मधुमेह के शिकार हो रहे हैं. हमें इसके लिए जागरूक बनने की जरूरत है. वहीं रेडक्राॅस सोसाइटी के उपाध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन ने कहा कि लोग अपनी दिनचर्या व खान-पान के जरिये इस रोग पर काबू पा सकते हैं. इस अवसर पर लगभग 1200 मरीजों के स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा दी गयी. शिविर में डॉ विशाल, डॉ मनीष, डॉ राजेश कुमार झा, पैथोलॉजिस्ट कमलेश, मनौव्वर रहमान, स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, रमण झा आदि उपस्थित थे.