बेगूसराय क्रिकेट टीम मुजफ्फरपुर रवाना
बेगूसराय (नगर) : मुजफ्फरपुर में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गुरुवार को बेगूसराय की 15 सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर रवाना हुई. इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश ने बताया कि बेगूसराय की 15 सदस्यीय टीम प्रेमरंजन पाठक के नेतृत्व में मुज्जफरपुर रवाना हुई […]
बेगूसराय (नगर) : मुजफ्फरपुर में आयोजित अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए गुरुवार को बेगूसराय की 15 सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर रवाना हुई. इसकी जानकारी देते हुए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार विरेश ने बताया कि बेगूसराय की 15 सदस्यीय टीम प्रेमरंजन पाठक के नेतृत्व में मुज्जफरपुर रवाना हुई है. बेगूसराय टीम के लिए प्रेमरंजन पाठक को कप्तान व दिलजीत कुमार को उप कप्तान बनाया गया है,
जबकि रणवीर कुमार विकेट कीपर होंगे. टीम में राजकिशोर राय, संजीव रंजन, बिट्टू कुमार, अमन कुमार, मो दानिश, गुड्डु कुमार, मो मुमताज, रामकुमार, राहुल कुमार, विक्रम कुमार, इलू कुमार, सनोज मैग्गील, गोपाल कुमार शामिल है. जबकि टीम मैनेजर मो सैफुल व कोच सत्यम कुमार को बनाया गया है. इस मौके पर सोनू कुमार, धीरज कुमार, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे.