चैत्र प्रतिपदा पर विहिप निकालेगी शोभायात्रा
सामाजिक समरसता के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक बेगूसराय(नगर) : नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के दिन विहिप के द्वारा शहर के स्वामी विवेकानंद चौक से लेकर नौलखा मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य चैत्र प्रतिपदा के दिन जो नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. उस दिन के महत्व के बारे […]
सामाजिक समरसता के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक
बेगूसराय(नगर) : नववर्ष चैत्र प्रतिपदा के दिन विहिप के द्वारा शहर के स्वामी विवेकानंद चौक से लेकर नौलखा मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य चैत्र प्रतिपदा के दिन जो नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. उस दिन के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है. उक्त बातें
शहर के जेम्स सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए विहिप के गो रक्षा समिति प्रमुख शुभम भारद्वाज ने कहीं. श्री भारद्वाज ने कहा कि विहिप का मुख्य उद्देश्य समरस समाज का निर्माण करते हुए समाज से जातिवाद को मिटाना है. उन्होंने कहा कि अपनी सभ्यता और संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना हमारा मुख्य मकसद है.
इस मौके पर श्री भारद्वाज ने कहा कि नौलखा मंदिर के प्रांगण में पहुंच कर इस दौरान आपसी प्रेम को लेकर लोगों के बीच विचारों का आदान-प्रदान भी किया जायेगा. मौके पर रूपेश मणि , अतुल कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण गोपी, बाबुल सिंह, अक्षय आर्या आदि उपस्थित थे.
. समाहरणालय के अंदर भी प्रवेश करने का किया प्रयास
पासी समाज ने किया प्रदर्शन
राज्य सरकार के द्वारा सूबे में पूर्ण शराबबंदी को भले ही लागू कर दिया गया हो लेकिन ताड़ी को लेकर तकरार बरकरार है. नतीजा है कि पासी समाज के लोगों में ताड़ी का पेशा बंद हो जाने से आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या में पासी समाज के लोगों ने समाहरणालय पर शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. जिससे काफी देर तक समाहरणालय के प्रांगण में अफरा-तफरी बनी रही.