अग्निकांड की घटना पर रोकथाम के लिए कार्यक्रम आयोजित
अग्निकांड की घटना पर रोकथाम के लिए कार्यक्रम आयोजित बेगूसराय(नगर). बेगूसराय जिले के ग्रामीण इलाके में लगातार हो रही अग्निकांड की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए होमगार्ड के जिला समादेष्टा, अग्निशमन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बेगूसराय की देखरेख में अग्नि सुरक्षा के उपायों एवं निरोधात्मक कार्रवाई के लिए जागरूकता कार्यक्रम गोसापूर मुसहरी वार्ड नंबर 11 जिनेदपुर […]
अग्निकांड की घटना पर रोकथाम के लिए कार्यक्रम आयोजित बेगूसराय(नगर). बेगूसराय जिले के ग्रामीण इलाके में लगातार हो रही अग्निकांड की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए होमगार्ड के जिला समादेष्टा, अग्निशमन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बेगूसराय की देखरेख में अग्नि सुरक्षा के उपायों एवं निरोधात्मक कार्रवाई के लिए जागरूकता कार्यक्रम गोसापूर मुसहरी वार्ड नंबर 11 जिनेदपुर पंचायत में आयोजित किया गया. इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. अग्निशमन कर्मियों के द्वारा अगलगी जैसी घटनाओं पर रोक के लिए मॉक ड्रील कराया गया. उपस्थित ग्रामीणों को आग से बचने के व्यावहारिक तरीकों से अवगत कराया गया. जिला समादेष्टा गृहरक्षा वाहिनी ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम सप्ताह में कम से कम एक दिन ग्रामीण क्षेत्रों में किये जाने की योजना है.