कुख्यात हथियार तस्कर पिस्तौल व 113 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार
कुख्यात हथियार तस्कर पिस्तौल व 113 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तारसफलता: शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ पर छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली सफलतापंचायत चुनाव को प्रभावित करने की अपराधियों की थी योजना(पेज तीन के लिए) बेगूसराय(नगर). जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लागातार छापेमारी अभियान चलाया जा […]
कुख्यात हथियार तस्कर पिस्तौल व 113 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तारसफलता: शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ पर छापेमारी के दौरान पुलिस को मिली सफलतापंचायत चुनाव को प्रभावित करने की अपराधियों की थी योजना(पेज तीन के लिए) बेगूसराय(नगर). जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लागातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लग रही है. इसी कड़ी में शाम्हो व एसटीएफ की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ पर छापेमारी कर तीन हथियार तस्कर को 113 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. एसटीएफ के द्वारा बेगूसराय पुलिस को सूचना दी गयी कि कुछ कुख्यात हथियार तस्कर पंचायत चुनाव को लेकर हथियार की खरीद-बिक्री करने जा रहे हैं. इसी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी मनोज कुमार ने पुलिस की एक टीम गठित कर दी. इस टीम में शाम्हो थानाध्यक्ष वैभव कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नंद कुमार मांझी, एसटीएफ के पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार शामिल थे. पुलिस टीम सशस्त्र बल के साथ शाम्हो-सूर्यगढ़ा मुख्य सड़क के समीप ईंडेन गैस एजेंसी के पास पहुंची तभी एक टीवीएस मोटरसाइकिल नंबर बीआर 09 एस 8390 पर दो सवार व्यक्ति पुलिस को आते देख भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस की टीम ने बाइक सवार को खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के पुआड़ी निवासी स्व साधो सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह के पास से 9 एमएम का 73 जिंदा गोली एवं दूसरे व्यक्ति शाम्हो थाने के बिजुलिया निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र विजय सिंह उर्फ बिजा के पास तलाशी के क्रम में 40 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर हथियार का खरीद-बिक्री कर रहे हैं. बिजुलिया के रामएकबाल चौधरी के पास पिस्तौल एवं गोली बेचे हैं. इसी निशानदेही पर पुलिस ने शाम्हो थाने के हेमरपुर निवासी स्व जयनाथ चौधरी के पुत्र रामएकबाल चौधरी के पास से एक देशी पिस्तौल एवं एक मोबाइल बरामद किया . आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए पत्रकारों को बताया कि इन हथियार तस्करों की मंशा पंचायत चुनाव को प्रभावित करना था. इसी उद्देश्य से हथियार व गोली की खरीद-बिक्री की जा रही थी. एसपी ने बताया कि रामएकबाल चौधरी पर नयागंव शाम्हो थाना में मामला दर्ज है. वहीं विजय सिंह उर्फ बिजा पर नयागांव शाम्हो थाने में मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि इस छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.