गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत

गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत स्नान करने के दौरान हुआ हादसाघटना से परिजनों में मचा कोहरामपूरे इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा तसवीर- गंगा किनारे लोगों की भीड़तसवीर-20मटिहानी. थाना क्षेत्र के सिहमा बबुरबन्ना गंगा घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान करने के क्रम में सिहमा बबुरबन्ना टोला निवासी 30 वर्षीय चंद्रमौली सिंह उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत स्नान करने के दौरान हुआ हादसाघटना से परिजनों में मचा कोहरामपूरे इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा तसवीर- गंगा किनारे लोगों की भीड़तसवीर-20मटिहानी. थाना क्षेत्र के सिहमा बबुरबन्ना गंगा घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान करने के क्रम में सिहमा बबुरबन्ना टोला निवासी 30 वर्षीय चंद्रमौली सिंह उर्फ रामलखन सिंह की डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मटिहानी बीडीओ प्रेमसागर मिश्र, अंचल सीआइ उमेश प्रसाद, मटिहानी थाने के एएसआइ विनय कुमार सिंह, हीरा प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, जिप प्रत्याशी झूना प्रसाद सिंह, मुखिया प्रत्याशी ललन कुमार सिंह, परितोष कुमार, अभय कुमार, किसान सलाहकार पवन कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के साथ शव की खोजबीन शुरू की लेकिन समाचार भेजे जाने तक शव की खोज की जा रही थी. प्रखंड प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है. बीडीओ प्रेमसागर मिश्र ने बताया कि सभी संसाधनों से शव की खोज की जा रही है. इधर जैसे ही पीडि़त परिवार को इस खबर की जानकारी मिली परिजन चीत्कार मारने लगे. पूरे इलाके में शोक की लहर छा गयी. सिहमा गांव से लेकर गंगा घाट तक लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

Next Article

Exit mobile version