एमएलसी रजनीश कुमार को मिली जमानत
एमएलसी रजनीश कुमार को मिली जमानत बेगूसराय (कोर्ट). न्यायिक दंडाधिकारी राहुल किशोर ने धोखाधड़ी मामले में भाजपा समर्थित एमएलसी रजनीश कुमार सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. इस मामले में अशोक कुमार झा को भी जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. दोनों आरोपितों को 23 अप्रैल को सदेह हाजिर होने का […]
एमएलसी रजनीश कुमार को मिली जमानत बेगूसराय (कोर्ट). न्यायिक दंडाधिकारी राहुल किशोर ने धोखाधड़ी मामले में भाजपा समर्थित एमएलसी रजनीश कुमार सिंह को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. इस मामले में अशोक कुमार झा को भी जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. दोनों आरोपितों को 23 अप्रैल को सदेह हाजिर होने का आदेश दिया. दोनों आरोपितों पर आरोप है कि तेघड़ा थाने के अंबा निवासी परिवादी शैलेंद्र भूपन झा को जीरो प्रतिशत ट्रैक्टर देने का विश्वास देकर 54588 रुपये अग्रिम राशि ले लिया और परिवादी को ट्रैक्टर का ऑनर देते हुए कहा कि दोनों आरोपितों को चार्ज होने तक न्यायालय में सदेह उपस्थित रहने का आदेश दिया है.