हिंदू नववर्ष के तहत विहिप ने शहर में निकाली शोभायात्रा
हिंदू नववर्ष के तहत विहिप ने शहर में निकाली शोभायात्रासमरस समाज व अापसी भाईचारे का दिया गया संदेश तसवीर-शहर में शोभायात्रा निकालते विहिप के सदस्यतसवीर-13बेगूसराय(नगर). विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हिंदू नव वर्ष बिक्रम संवत 2073 पर शोभायात्रा निकाली गयी. इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के ट्रैफिक चौक से नौलखा […]
हिंदू नववर्ष के तहत विहिप ने शहर में निकाली शोभायात्रासमरस समाज व अापसी भाईचारे का दिया गया संदेश तसवीर-शहर में शोभायात्रा निकालते विहिप के सदस्यतसवीर-13बेगूसराय(नगर). विश्व हिंदू परिषद के द्वारा हिंदू नव वर्ष बिक्रम संवत 2073 पर शोभायात्रा निकाली गयी. इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के ट्रैफिक चौक से नौलखा मंदिर तक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. इस कार्यक्रम का नेतृत्व गो रक्षा समिति प्रमुख व इस कार्यक्रम के प्रभारी शुभम भारद्वाज, कार्यक्रम संयोजक रूपेश मणि,बजरंग दल के मिलन प्रमुख बाबुल ने किया. शोभायात्रा के नौलखा मंदिर पहुंचने के उपरांत बजरंगियों ने अबीर-गुलाल लगाकर लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया . मौके पर गो रक्षा समिति के प्रमुख शुभम भारद्वाज ने कहा कि जातिवाद मिटाने व छुआछूत खत्म करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया. वहीं रूपेश मणि सिंह ने कहा कि जब हम अपने त्योहार हिंदू कलेंडर से मनाते हैं तो नववर्ष अंगरेजी तिथि में क्यों मनाते हैं. बाबुल सिंह ने कहा कि एक समरस समाज व हिंदू राष्ट्र की स्थापना के लिए जातिवाद सोच को खत्म करके एक होना पड़ेगा. इस मौके पर विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष केडी झा,प्रांतीय मंत्री जवाहर झा, जिलाध्यक्ष केदार सिंह रामायणी, जिला मंत्री योगेंद्र कुमार, अतुल सिंह, अमित जायसवाल, मृत्युंजय कुमार वीरेश, बलराम, रोशन, शुभम कश्यप, पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य उपस्थित थे.