अगलगी पीडि़तों को अविलंब प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत मिले लाभ: डॉ भोला

अगलगी पीडि़तों को अविलंब प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत मिले लाभ: डॉ भोलालगातार हो रही अगलगी की घटना के बाद सांसद का तूफानी दौरासांसद ने अपने सभी कार्यक्रम की स्थगित अग्नि पीडि़तों की ली सुधि तसवीर- जिले के भगवानपुर प्रखंड में अग्निकांड की नजारातसवीर-21बेगूसराय(नगर). जिले में अग्निदेवता कूपित हो गये हैं. नतीजा है कि अग्नि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अगलगी पीडि़तों को अविलंब प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत मिले लाभ: डॉ भोलालगातार हो रही अगलगी की घटना के बाद सांसद का तूफानी दौरासांसद ने अपने सभी कार्यक्रम की स्थगित अग्नि पीडि़तों की ली सुधि तसवीर- जिले के भगवानपुर प्रखंड में अग्निकांड की नजारातसवीर-21बेगूसराय(नगर). जिले में अग्निदेवता कूपित हो गये हैं. नतीजा है कि अग्नि के प्रकोप में किसानों के मुंह की रोटी के साथ-साथ आत्मा भी जल रही है. पूरे जिले में त्राहिमाम मचा है. राज्य की सरकार इन अग्निपीडि़तों की सुधि लेने में काफी विलंब कर रही है. नतीजा है कि किसानों को इस अग्निकांड में जलन और दर्द पहुंचा रहा है. उक्त बातें जिले के भगवानपुर प्रखंड के दमदरपुर, अतरूआ,पासोपुर, कटहरिया, समस्तीपुर, चुरामनचक, पाली समेत अन्य क्षेत्रों का सघन मुआयना करने के बाद बेगूसराय पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. श्री सिंह ने बिहार सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि अग्नि पीडि़तों की सुधि लेने में राज्य की सरकार काफी विलंब कर रही है. सांसद ने कहा कि अब तक 2000 एकड़ से अधिक खेतों में लगी गेहूं की फसल अग्नि देवता की भेंट चढ़ चुकी है. सांसद ने बिहार सरकार से अविलंब प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने की मांग की. ज्ञात हो कि जिले में लगातार अग्निकांड की घटना के बाद बेगूसराय के सांसद डॉ सिंह अपने बाहर के सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए जिले के विभिन्न भागों में तुफानी दौरा शुरू कर दिया है. सांसद ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में हम अग्नि पीडि़तों के साथ हैं.