वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चैती नवरात्र शुरू

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चैती नवरात्र शुरू आस्था: दुर्गापाठ के मंत्रों से गुंजायमान हुआ इलाका,विभिन्न क्षेत्रों में मेले की तैयारी शुरू तसवीर- कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना करते पंडिततसवीर 17तसवीर- गढ़पुरा में मां की अाराधना में लगे लोगतसवीर 7बेगूसराय (नगर). वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चैत्र नवरात्र शुक्रवार को प्रारंभ हो गया. नवरात्र के आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ चैती नवरात्र शुरू आस्था: दुर्गापाठ के मंत्रों से गुंजायमान हुआ इलाका,विभिन्न क्षेत्रों में मेले की तैयारी शुरू तसवीर- कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना करते पंडिततसवीर 17तसवीर- गढ़पुरा में मां की अाराधना में लगे लोगतसवीर 7बेगूसराय (नगर). वैदिक मंत्रोच्चार के बीच चैत्र नवरात्र शुक्रवार को प्रारंभ हो गया. नवरात्र के आयोजन को लेकर गांव से शहर तक भक्तिमय माहौल बन गया है.नवरात्र के प्रथम दिन विभिन्न दुर्गा मंदिरों में विधि विधानपूर्वक कलश स्थापना कर दुर्गा पाठ प्रारंभ किया गया. मंदिरों के अलावा श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी कलश स्थापित कर मां दुर्गा की नवरात्र पाठ किया . नीमाचांदपुरा प्रतिनिधि के अनुसार सदर प्रखंड के नीमा पंचायत स्थित इस्फा पुल के समीप सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा मंदिर में कलश स्थापना के साथ मां की अाराधना शुरू हो गयी. पुजारी गौरीशंकर सिंह द्वारा दुर्गा पाठ किया जा रहा है. खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ मां भगवती की पूजा शुरू हो गयी. मेघौल पेठिया व बाड़ा मोड़ के पास मंदिर में कलश स्थापना की गयी. बखरी प्रतिनिधि के अनुसार कलश स्थापना के साथ ही बासंती नवरात्र प्रारंभ हो गया. करहा स्थित दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गयी. प्रथम दिन शुक्रवार को माता का स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की गयी. पूजा समिति के संयोजक पूर्व मुखिया रामशरण राय ने बताया कि इस बार मेले में भव्यता प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार कोरैय स्थित वैष्णवी चैती दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही मां की अाराधना शुरू हो गयी है. मंदिर के पुजारी पंडित त्रिदेव झा ने बताया कि मां के दरबार से कोई निराश नहीं लौटा है. बेगूसराय नगर संवाददाता के अनुसार सदर प्रखंड के धबौली स्थित सीतारामपुर में दुर्गामेले की तैयारी शुरू हो गयी है. सार्वजनिक चैती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील साह, गोपाल साह एवं विजय राम ने बताया कि कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा शुरू हो गयी है. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सिंहमा में भी चैती नवरात्र को लेकर कलश स्थापना की गयी. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार बलिया एवं डंडारी में चैती नवरात्र को लेकर शुक्रवार को कलश स्थापना हुआ. बलिया शीतला स्थान, स्टेशन चौक दुर्गास्थान, डंडार के मेंहा दुर्गास्थान सहित सभी दुर्गास्थान में पूजा अर्चना की गयी.

Next Article

Exit mobile version