चौथे दिन 166 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
चौथे दिन 166 उम्मीदवारों ने किया नामांकन गोविंदपुर-एक को बनायेंगे आदर्श पंचायत: सीता तसवीर- नामांकन करने जातीं प्रत्याशीतसवीर 18मंसूरचक. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए 166 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा भरा. गोविंदपुर पंचायत-एक से पंचायत समिति पद के लिए क्षेत्र संख्या 02 से सीता देवी ने […]
चौथे दिन 166 उम्मीदवारों ने किया नामांकन गोविंदपुर-एक को बनायेंगे आदर्श पंचायत: सीता तसवीर- नामांकन करने जातीं प्रत्याशीतसवीर 18मंसूरचक. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए 166 उम्मीदवारों ने नामांकन का परचा भरा. गोविंदपुर पंचायत-एक से पंचायत समिति पद के लिए क्षेत्र संख्या 02 से सीता देवी ने नामांकन का परचा दाखिल किया. नामांकन के बाद पंसस प्रत्याशी सीता देवी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला को गोविंदपुर पंचायत-एक को आदर्श पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं मुखिया पद के लिए बहरामपुर से निरंजन कुमार ईश्वर, चंद्रहास सिंह, गोविंदपुर-एक से हरेराम पासवान सहित 24 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. पंचायत समिति पद के लिए क्षेत्र संख्या 10 से डॉ अंजना कुमारी, बहरमपुर से मो कासिम सहित 15 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. सरपंच पद के लिए कुल 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया. वार्ड सदस्य पद के लिए 62, पंच पद के लिए 40 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया. इस मौके पर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष मिंटु कुमार आदि उपस्थित थे.