आग लगने से तीन घर जल कर राख
आग लगने से तीन घर जल कर राख भगवानपुर. जगदीशपुर गांव में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिनगारी से उठी आग से एक्सप्रेस पासवान का तीन घर जल कर राख हो गया. पीडि़त ने बताया कि इंदिरा आवास के लिए मिले 20 हजार रुपये, अनाज, कपड़ा सहित सभी सामग्री जल गये. ग्रामीणों […]
आग लगने से तीन घर जल कर राख भगवानपुर. जगदीशपुर गांव में खाना बनाने के क्रम में चूल्हे से निकली चिनगारी से उठी आग से एक्सप्रेस पासवान का तीन घर जल कर राख हो गया. पीडि़त ने बताया कि इंदिरा आवास के लिए मिले 20 हजार रुपये, अनाज, कपड़ा सहित सभी सामग्री जल गये. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया.