चंपा देवी मुख्य पार्षद व मो जावेद बने उप मुख्य पार्षद

चंपा देवी मुख्य पार्षद व मो जावेद बने उप मुख्य पार्षद तसवीर- प्रमाणपत्र प्रदान करते अधिकारी व जूलूस में शामिल मुख्य पार्षदतसवीर 9 , 10बलिया. नगर पंचायत के नवनिर्वाचित 24 वार्ड पार्षदों को बलिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम बृजकिशोर चौधरी ने शपथ दिलायी. इसके बाद प्रेक्षक सह डीडीसी कंचन कपूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

चंपा देवी मुख्य पार्षद व मो जावेद बने उप मुख्य पार्षद तसवीर- प्रमाणपत्र प्रदान करते अधिकारी व जूलूस में शामिल मुख्य पार्षदतसवीर 9 , 10बलिया. नगर पंचायत के नवनिर्वाचित 24 वार्ड पार्षदों को बलिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम बृजकिशोर चौधरी ने शपथ दिलायी. इसके बाद प्रेक्षक सह डीडीसी कंचन कपूर की उपस्थिति में मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद की चुनावी प्रक्रिया शुरू की गयी. मुख्य पार्षद के लिए दो प्रत्याशी चंपा देवी एवं ममता देवी ने नामांकन किया. मतदान के बाद मतगणना हुई. जिसमें चंपा देवी को 20 मत एवं ममता देवी को चार मत प्राप्त हुए. इस तरह से चंपा देवी मुख्य पार्षद के पद पर दोबारा निर्वाचित हुईं. वहीं उप मुख्य पार्षद पद के लिए एक मात्र प्रत्याशी जावेद अख्तर ने नामांकन का परचा दाखिल किया. जिससे उन्हें निर्विरोध घोषित किया गया. इस अवसर पर निर्वाची अधिकारी बृजकिशोर चौधरी ने निर्वाचित मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को प्रमाणपत्र दिया. मौके पर डीसीएलआर निरंजन कुमार, बीडीओ मनोज पासवान, सीओ विभा रानी, कार्यपालक दंडाधिकारी भीमा व्यास, इंस्पेक्टर तारिणी सिंह, डंडारी बीडीओ पुरूषोत्तम त्रिवेदी, थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version