मौसम ने लिया यूं टर्न तपिश से लोग परेशान

बेगूसराय(नगर) : मौसम ने अचानक यूं टर्न लिया और तापमान के बढ़ने से लोगों की परेशानी की बढा दिया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह आठ बजे के बाद ही आसमान आग उगलना शुरू कर देता है जो दिन के 4 बजे तक जारी रहता है. सड़कों पर वीरानी छायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2016 6:43 AM

बेगूसराय(नगर) : मौसम ने अचानक यूं टर्न लिया और तापमान के बढ़ने से लोगों की परेशानी की बढा दिया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सुबह आठ बजे के बाद ही आसमान आग उगलना शुरू कर देता है जो दिन के 4 बजे तक जारी रहता है. सड़कों पर वीरानी छायी रहती है. कड़ाके की धूप व गरमी को लेकर इन दिनों पेय पदार्थों की दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. बेगूसराय बस स्टैंड में यात्रियों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है.

बताया जाता है कि बस स्टैंड में बना प्याऊं लंबे समय से खराब है. जिससे बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है. इधर देहाती क्षेत्रों के चापाकलों ने भी दम तोड़ना शुरू कर दिया है. कांग्रेस नेता लखन पासवान ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त कराने, बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र अंर्तगत बस स्टैंड में प्याऊ को व्यवस्थित करने एवं निगम के महत्वपूर्ण क्षेत्रों व चौक-चौराहों पर पानी का स्टॉल लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version