पकड़ाया. ग्रामीणों ने पिस्तौल के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा, िकया पुिलस के हवाले
दिनदहाड़े दुग्ध समिति के संचालक पर हमला पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना है. इसी कड़ी में बरौनी थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर दुग्ध संचालक पर हमला बोल दिया. […]
दिनदहाड़े दुग्ध समिति के संचालक पर हमला
पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिससे लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना है. इसी कड़ी में बरौनी थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर दुग्ध संचालक पर हमला बोल दिया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
दो भागने में रहे सफल
गढ़हारा : बरौनी थाना अंर्तगत पिपरा चौक स्थित दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति पिपरा देवस के संचालक कुंदन कुमार किसानों के बीच राशि लेकर बोनस बांटने जा रहे थे. इस क्रम में राजवाड़ा की ओर से आ रही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए केंद्र के संचालक पर फायरिंग कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. इस दौरान अपराधियों ने बोनस वितरण वाले रुपये लूटने का प्रयास किया.
संचालक ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्तौल के बट से संचालक के सिर पर हमला बोल कर उसे लहुलुहान कर दिया. इस दौरान अपराधी 50 हजार रुपये लेकर भागने में सफल रहा. बताया जाता है कि तीन अपराधी भागने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए भाग रहे तीनों अपराधियों को धर दबोचा. आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में ग्रामीणों ने तीनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया. जबकि घटना स्थल से अपराधियों की दो बाइक बीआर09क्यू 4624 अपाची एवं बीआर 33 एच 3746 पैशन प्रो बरामद किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू कुमार, मोनू कुमार एवं रोशन कुमार तीनों राजवाड़ा निवासी के रूप में की गयी. इसमें दो अपराधी सोनू एवं मोनू दोनों सहोदर भाई हैं. फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अपराधियों के हमले में घायल संचालक को बरौनी पीएचसी में भरती कराया गया है.
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
39 वर्ष बाद आरोपित रिहा : बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सप्तम अनिल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को मकान में आग लगाने मामले के आरोपित खोदाबंदपुर थाने के मटिहानी निवासी शैलेंद्र राय, राजेंद्र राय, रामेश्वर राय, रामचरित्र राय, भोला राय, अरुण राय, ललित राय, सुनील राय, नित्यानंद राय, शिव राय को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया.
अभियोजन की ओर से एपीपी अभय शंकर ने आठ गवाहों की गवाही करायी. आरोप था कि 21 अक्तूबर 1977 को ग्राम मटिहानी खोदाबंदपुर में तारकी महतो के रिहायशी मकान में आग लगा दी एवं मारपीट की.
इस मामले में घटना की दर्ज प्राथमिकी को पुलिस ने फाइनल कर दी थी.
सूचक ने परिवाद पत्र में गवाही देकर मुकदमा को फिर खड़ा किया.