बिहार : मुंगेर रेल पुल पर दौड़ने लगी डेमू ट्रेन, रेल राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन

बेगूसराय : बिहार में मुंगेर रेल पुल से ट्रेन का सफर सोमवार को शुरू हो गया. बेगूसराय-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को बेगूसराय स्टेशन पर आज 11:35 बजे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया.इसकीशुरुआत होने से इलाके के हजारों लोगों का सपना पूरा हो गया.इसको लेकर उनमें जबर्दस्त उत्साह का माहौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 4:42 PM

बेगूसराय : बिहार में मुंगेर रेल पुल से ट्रेन का सफर सोमवार को शुरू हो गया. बेगूसराय-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को बेगूसराय स्टेशन पर आज 11:35 बजे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया.इसकीशुरुआत होने से इलाके के हजारों लोगों का सपना पूरा हो गया.इसको लेकर उनमें जबर्दस्त उत्साह का माहौल दिखा. रेल राज्यमंत्री ने स्वयं इस ट्रेन से जमालपुर तक की यात्रा भी की.

पहले दिन इस ट्रेन को रेलवे ने उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का नाम दिया था.हालांकि औपचारिक सेवा मंगलवार से शुरू होगी. दोपहर एक बजे यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन मुंगेर पुल से गुजर कर मुंगेर स्टेशन पहुंची. स्थानीय लोगों ने रेल राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया. ट्रेन के पीछे वाले कोच में भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी व प्रेम कुमार भी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे.

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मंगलवार की सुबह 8:30 बजे पटना जंकशन के करबिगहिया छोर पर रेल अधिकारियों के लिए बने आवासीय परिसर रेल आश्रय का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन उनके द्वारा सुबह 10 बजे हाजीपुर स्टेशन पर हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के दोहरीकरण का शिलान्यास किया जायेगा.

नरकटियागंज के कार्यक्रम में समपार फाटक संख्या- 22 स्पेशल पर सड़क ऊपरी पुल, जनकपुर रोड रोसड़ा, गढ़पुरा एवं धमारा घाट स्टेशनों पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का लोकार्पण, चमुआ स्टेशन का क्राॅसिंग स्टेशन में परिवर्तन का लोकार्पण व 12 कॉन्वेंशनल ट्रेनों का डेमू ट्रेनों में परिवर्तन का लोकार्पण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version