7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर होगा मुंगेर पुल : सिन्हा

बेगूसराय (नगर) : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को गंगा नदी पर नवनिर्मित मुंगेर पुल से गुजरनेवाली पहली ट्रेन के रूप में बेगूसराय-जमालपुर डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार विकास की गति को तेज करते हुए उन महापुरुषों के सपनों को साकार […]

बेगूसराय (नगर) : रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को गंगा नदी पर नवनिर्मित मुंगेर पुल से गुजरनेवाली पहली ट्रेन के रूप में बेगूसराय-जमालपुर डेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार विकास की गति को तेज करते हुए उन महापुरुषों के सपनों को साकार करने में जुटी है, जिन्होंने विकसित देश व राज्य की कल्पना की थी. बिहार और देश के विकास में डॉ श्रीकृष्ण सिंह का अहम योगदान है, इसलिए मुंगेर रेल सह सड़क पुल का नामकरण बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर किया जायेगा. मुंगेर रेल सह सड़क पुल का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम से रिमोट सेÂ बाकी पेज 15 पर
डॉ श्रीकृष्ण सिंह के नाम…
किया था, जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसकी आधारशिला रखी थी. समारोह में रेल राज्यमंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 22 महीनों के कार्यकाल में इस सरकार ने जो काम किया है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. उत्तर से दक्षिण दिशा में जानेवाले लोगों को सुविधा मिले, इसके लिए सरकारी पूरी तरह से संकल्पित होकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजेंद्र पुल की बगल में गंगा नदी पर एक नये पुल की आधारशिला रखी है. इसका काम जल्द शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि बरौनी में डीजल लोको मेंटेंनेस कारखाने का काम जून तक पूरा हो जायेगा. इलेक्ट्रिक लोको मेनटेंनेस का काम भी पूरा होने की स्थिति में है.
इस मौके पर स्थनीय सांसद डॉ भोला सिंह, मुंगेर की सांसद वीणा देवी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, खगड़िया की विधायक पूनम यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. समारोह में अतिथियों काे मोमेंटो देकर महाप्रबंधक आदित्य कुमार मित्तल ने सम्मानित किया. मौके पर सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक एमके अग्रवाल, रेलवे यांत्रिक बोर्ड के सदस्य हेमंत कुमार समेत सोनपुर रेल मंडल के वरीय रेल अधिकारी व सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें