नशामुक्त समाज लोगों को अध्यात्म की ओर ले जायेगा: उपेंद्र
शकरपुरा ग्राम में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ उद्घाटन बखरी : नशामुक्त समाज लोगों को अध्यात्म की ओर ले जायेगा. नशा सभ्य समाज के लिए अभिशाप है. सरकार ने इस पर पाबंदी लगा कर समाज को एक नयी दिशा देने का कार्य किया है. उक्त बातें बखरी नगर पंचायत के शकरपुरा ग्राम में रविवार […]
शकरपुरा ग्राम में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का हुआ उद्घाटन
बखरी : नशामुक्त समाज लोगों को अध्यात्म की ओर ले जायेगा. नशा सभ्य समाज के लिए अभिशाप है. सरकार ने इस पर पाबंदी लगा कर समाज को एक नयी दिशा देने का कार्य किया है. उक्त बातें बखरी नगर पंचायत के शकरपुरा ग्राम में रविवार की शाम श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के उद्घाटन करने के बाद बेगूसराय के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. इन्होंने कहा कि नशामुक्त जगह पर भगवान का वास होता है. विधायक उपेंद्र पासवान ने लोगों से खैनी,
बीड़ी, गांजा, भांग सहित अन्य तरह की बुरी लतों को त्यागने की बात कही. राज्य महिला आयोग की सदस्या रीना चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों को शांति व सुकून मिलता है. अब महिलाएं सुकून से जिंदगी जी सकेंगी. श्रीराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष सह उप मुख्य पार्षद दिनेश पाठक, समाजसेवी रजनीकांत पाठक, विष्णु पाठक, कृष्णदेव राय, कृष्णमोहन सिंह, पार्षद महंथ सियाराम दास ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर एकता शक्ति फाउंडेशन हरदिया के समन्वयक मनोज कुमार गुड्डू, अजय सिंह आदि उपस्थित थे.