लोगों में ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की मची रही होड़

तपती धूप भी कम नहीं कर पायी यात्रियों के पहले सफर का जोश बेगूसराय (नगर) : सुबह से ही बेगूसराय स्टेशन पर हलचल, कहीं सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कार्य को अंतिम रूप देते तो कहीं रेल अधिकारी अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटे थे. स्टेशन परिसर चकाचक तो पदाधिकारी से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:09 AM

तपती धूप भी कम नहीं कर पायी यात्रियों के पहले सफर का जोश

बेगूसराय (नगर) : सुबह से ही बेगूसराय स्टेशन पर हलचल, कहीं सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कार्य को अंतिम रूप देते तो कहीं रेल अधिकारी अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटे थे. स्टेशन परिसर चकाचक तो पदाधिकारी से लेकर चतुर्थवर्गीय कर्मचारी तक ड्रेस कोड का पालन करते दिखे. सचमुच बेगूसराय स्टेशन का लुक बदला-बदला दिखाई पड़ रहा था. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 अप्रैल को मुंगेर रेल पुल से होकर गुजरने वाली पहली डेमू ट्रेन के रूप में बेगूसराय-जमालपुर गाड़ी के परिचालन के लिए जोरदार तैयारी की गयी थी.
सुबह ही फूलों से सज-धज कर डेमू गाड़ी बेगूसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आकर लग गयी. दिन के 10 बजे तक बेगूसराय स्टेशन पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अधिकांश लोग बेगूसराय से जमालपुर तक ट्रेन में यात्रा करने के लिए अपनी सीट ग्रहण कर लिए थे. कई लोग खास कर युवा वर्ग तो सिर्फ पहले दिन इस ट्रेन पर बैठ कर जमालपुर तक की यात्रा ऐतिहासिक क्षण के तहत की. ट्रेन के खुलने से पूर्व जहां कई लोग डेमू ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे तो
कोई कैमरे में इस ऐतिहासिक क्षण को कैद करना चाह रहे थे. जैसे ही रेल राज्य मंत्री ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को बेगूसराय से रवाना किया तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इसका जोरदार स्वागत किया. डेमू ट्रेन में सवार गार्ड भी इस ऐतिहासिक क्षण के लिए काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने भी हाथ हिलाकर बेगूसराय स्टेशन पर हजारों की संख्या में खड़े यात्रियों का अभिवादन किया.

Next Article

Exit mobile version