नीतीश की सरकार ने साधी है चुप्पी: दीपंकर
माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पहुंचे बेगूसराय बलिया : संपूर्ण बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है और दूसरी तरफ विरोधियों व कमजोर वर्गों के उपर लगातार आक्रमण व हिंसा का तांडव चल रहा है. सामंती ताकतें नये सिरे से दलितों व कमजोर वर्गों पर लगातार हमला चला रही है. वहीं नीतीश सरकार सामंती […]
माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पहुंचे बेगूसराय
बलिया : संपूर्ण बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है और दूसरी तरफ विरोधियों व कमजोर वर्गों के उपर लगातार आक्रमण व हिंसा का तांडव चल रहा है. सामंती ताकतें नये सिरे से दलितों व कमजोर वर्गों पर लगातार हमला चला रही है. वहीं नीतीश सरकार सामंती अपराधों पर चुप्पी साध कर सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा रही है
नीतीश कुमार का यह रवैया चुनाव में मिले जनादेश का अपमान है. उक्त बातें भाकपा माले की ओर से दलित नौजवानों की हत्या एवं बढ़ते अपराध के खिलाफ बलिया के चमडि़या मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहीं.
राष्ट्रीय महासचिव ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता का जनादेश पाकर नीतीश कुमार की सरकार गरीबों एवं कमजोर वर्गों को धोखा दे रही है. उन्होंने बलिया के मसूदनपुर में दो दलित नौजवानों की हत्या की साजिश में शामिल तमाम अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. अखिल भारतीय कि सान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजाराम सिंह ने कहा कि नवउदारवाद के इस दौड़ में दलितों और कमजोर वर्गों की हत्या व अत्याचार की घटनाएं आम तौर पर बढ़ी हैं. इसके खिलाफ संघर्ष ही एक मात्र विकल्प है.
माले विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि अब तक दलित युवाओं की हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. यह नीतीश कुमार के कानून के शासन की पोल खोलता है. इन्होंने कहा कि इस घटना के बाद यहां के डीएसपी को निलंबित करना तो दूर अभी तक स्थानांतरण भी नहीं किया गया है.
जबकि मैं इस मसले को दो बार विधानसभा में उठाया था. सभा को सीपीआइ के पूर्व राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संबोधित करते हुए संघर्ष के प्रति एकजुटता जाहिर की. सभा की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवसागर शर्मा ने की. इस मौके पर माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, पूर्व सचिव चंद्रदेव वर्मा, नूर आलम, परवेज आलम, दीपक सिंहा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.