फिल्म जट-जटिन को मिला तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय की ए पतंग फिल्मस और उसके फिल्म जट-जटिन आज तीसरे अंतरराष्ट्रीय कल्चरल फिल्म फेस्टिवल साउथ कोरोलीना के ऑफिसियल सलेक्शन में आ जाना सचमुच न केवल बेगूसराय वरन बिहार अपितु देश के लिए गौरव की बात है. बिहार की लोक संस्कृति पर बनी यह फिल्म है और उसको इस प्रकार के सम्मानों से […]
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय की ए पतंग फिल्मस और उसके फिल्म जट-जटिन आज तीसरे अंतरराष्ट्रीय कल्चरल फिल्म फेस्टिवल साउथ कोरोलीना के ऑफिसियल सलेक्शन में आ जाना सचमुच न केवल बेगूसराय वरन बिहार अपितु देश के लिए गौरव की बात है. बिहार की लोक संस्कृति पर बनी यह फिल्म है और उसको इस प्रकार के सम्मानों से विभूषित किया जाना सचमुच बिहार की लोक संस्कृति का सम्मान है.
बिहार की गौरवशाली परंपरा और समर्थक तो बहुत हैं लेकिन अपनी पहचान और वजूद को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुर्नस्थापित करने का काम यह फिल्म जट-जटिन कर रही है. फिल्म के लेखक व निर्माता ने बताया कि इस फिल्म निर्माण का यही उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि आज बेगूसराय, बिहार और भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली इस फिल्म पर उन्हें सचमुच गर्व हो रहा है.
इससे पहले इसे न्यूयार्क में ढाई लाख डॉलर से कम बजट वाली फिल्मों में अवार्ड ऑफ मेरिट मिला. स्पेन के बोरसेलोना के प्लेनेट फिल्म फेस्टिवल के ऑफिसियल सेलेक्शन में दुनिया के कुल 17 फिल्मों में भारत से एक मात्र फिल्म जट-जटिन ही है. यह सम्मान मिलने से लोगों के द्वारा लगातार बधाई दी जा रही है. ज्ञात हो कि यह फिल्म 13 मई 2016 को बिहार में रिलीज किया जा रहा है.
