पहल. मरीजों की सुविधा के िलए एसबीआइ ने उठाया कदम
अस्पताल को 18 व्हील चेयर सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करने में एसबीआइ की भूमिका सराहनीय: डीएम बेगूसराय(नगर) : सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करने में भारतीय स्टेट बैंक की भूमिका सराहनीय है. हमेशा यह बैंक विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों का मदद करने का काम किया है. यह कार्य अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत […]
अस्पताल को 18 व्हील चेयर
सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करने में एसबीआइ की भूमिका सराहनीय: डीएम
बेगूसराय(नगर) : सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करने में भारतीय स्टेट बैंक की भूमिका सराहनीय है. हमेशा यह बैंक विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों का मदद करने का काम किया है. यह कार्य अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. उक्त बातें सदर अस्पताल के प्रांगण में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहीं.
इस मौके पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक रिजनल शाखा के द्वारा सदर अस्पताल को 18 व्हील चेयर एवं 18 स्ट्रेचर उपलब्ध कराया गया. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के आरएम दिव्यांशु रंजन ने जिलाधिकारी समेत अन्य आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ अपने कारोबार को ही बढ़ावा देने का काम नहीं करती है वरन सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहण करती है.
इसी के तहत विभिन्न सामाजिक कार्यों में बैंक हमेशा आगे आकर काम करती रही है और हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. आरएम श्री रंजन ने कहा कि हमारी योजना बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर भी व्हील चेयर व स्ट्रेचर प्रदान करने की है. इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि बैंक का यह कार्य काफी सराहनीय है.
हम उम्मीद करते हैं कि सदर अस्पताल में जरूरत वाली सामानों को भी बैंक अपने सामाजिक दायित्व के तहत प्रदान कर मरीजों को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे. समारोह का संचालन समाजसेवी दिलीप कुमार सिंहा ने व धन्यवाद ज्ञापन भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक प्रवीण कुमार ने किया. इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक गोपाल सिंहा,मुख्य प्रबंधक(प्रशासन) राजीव वर्मा, शिवकुमार सिंह, प्रभाकर सिंह, मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.