बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के हर्रख के समीप हथियार के बल पर अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारी महेशखूंट निवासी रणवीर कुमार से 29 हजार रुपये लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त कर्मचारी रुपये लेकर साइकिल से जा रहा था. इसी क्रम में पहले से घात लगाये अपराधियों ने कर्मचारी को हथियार का भय दिखा कर रोका और उसके पास से रुपये छिन लिया. बताया जाता है कि दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग भी की.
लूट के बाद बाइक सवार अपराधी भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी . एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.