बेगूसराय (नगर) : लोहियानगर थाना क्षेत्र के बाघा मोहल्ले से गायब दो छात्राओं को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है. उक्त छात्राएं विगत सात अप्रैल 2016 से गायब थी. परिजनों ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसकी पुष्टि करते हुए लोहियानगर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद छात्राएं परिजन की डांट पर गुस्से में ट्रेन पकड़ कर दिल्ली चल गयी
थी. जहां भटक रही थी, जहां दिल्ली पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ की. दिल्ली पुलिस के समक्ष उसने आपबीती सुनायी. बाद में दिल्ली पुलिस ने दूरभाष से लोहियानगर ओपी अध्यक्ष को इसकी सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने पुलिस बल को भेज कर दोनों को सकुशल बरामद कर बेगूसराय लाया.