मोबाइल व चोरी के सामान के साथ तीन लिफ्टर धराये
बरौनी : जीआरपी बरौनी ने शुक्रवार को ट्रेन में सफर के दौरान रेलयात्रियों के सामान चोरी करने के आरोप में तीन शातिर लिफ्टरों को गिरफ्तार किया गया. रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर तेघड़ा स्टेशन के निकट से हाजीपुर निवासी नीरज कुमार, मुकेश कुमार तथा शिवहर […]
बरौनी : जीआरपी बरौनी ने शुक्रवार को ट्रेन में सफर के दौरान रेलयात्रियों के सामान चोरी करने के आरोप में तीन शातिर लिफ्टरों को गिरफ्तार किया गया.
रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि जीआरपी ने गुप्त सूचना के आधार पर तेघड़ा स्टेशन के निकट से हाजीपुर निवासी नीरज कुमार, मुकेश कुमार तथा शिवहर निवासी शंकर साह को चोरी की सामान के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस ने चोरों के पास से रेलयात्रियों से लूटी गयी सामानों से भरा तीन ट्रॉली बैग, तीन मोबाइल तथा 46 हजार रुपये बरामद किया है. आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय भेज दिया गया है.