बेगूसराय(नगर) : भारतीय स्टेट बैंक लगातार अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहण कर रही है. इसके तहत सोमवार को अग्रसेन अस्पताल व चांद-सूरज अस्पताल को व्हील चेयर एसबीआइ रिजनल शाखा के द्वारा प्रदान किया गया. एसबीआइ रिजनल शाखा के आरएम दिव्यांशु रंजन ने बताया कि एसबीआइ सिर्फ अपने व्यवसाय को ही बढ़ावा नहीं देती है वरन सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहण करती है.
इसके तहत सदर अस्पताल, स्कूल, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर जरूरत का सामान बैंक मुहैया कराती है ताकि इससे आम लोग लाभान्वित हो सकें. इस मौके पर आरएम ने पांच व्हील चेयर एवं पांच स्ट्रेचर चांद-सूरज अस्पताल को एवं 3 व्हील चेयर व 3 स्ट्रेचर अग्रसेन अस्पताल को उपलब्ध कराया.
मौके पर अस्पताल के रमेश पाठक, राजीव कुमार झा के अलावा एसबीआइ के पदाधिकारी राजीव कुमार वर्मा, गोपाल कुमार सिन्हा,बीपी विश्वकर्मा,मनोज कुमार, एस अंसारी,सबा रजा समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.