चौकसी. छपरा की घटना के बाद बेगूसराय न्यायालय परिसर में सुरक्षा कड़ी

सीसीटीवी की नजर में है न्यायालय पूर्व से भी पूरे न्यायालय परिसर में सीसीटीवी की नजर में रहते हैं आने-जाने वाले लोग एसपी ने कोर्ट परिसर का किया मुआयना कोर्ट परिसर की चहारदीवारी को और दुरुस्त करने की जरूरत बेगूसराय/ बेगूसराय कोर्ट : सोमवार को छपरा कोर्ट परिसर में अचानक हुए ब्लास्ट के बाद एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 12:56 AM

सीसीटीवी की नजर में है न्यायालय

पूर्व से भी पूरे न्यायालय परिसर में सीसीटीवी की नजर में रहते हैं आने-जाने वाले लोग
एसपी ने कोर्ट परिसर का किया मुआयना
कोर्ट परिसर की चहारदीवारी को और दुरुस्त करने की जरूरत
बेगूसराय/ बेगूसराय कोर्ट : सोमवार को छपरा कोर्ट परिसर में अचानक हुए ब्लास्ट के बाद एक बार बिहार की कानून व्यवस्था की पोल खुलने लगी है. न्यायालय परिसर जहां प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है लेकिन सुरक्षा के नाम पर आज भी कई जगहों पर महज खानापूर्त्ति की जाती है. हालांकि बेगूसराय में पूर्व से ही न्यायालय परिसर में चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है लेकिन यहां भी कई प्रकार की त्रुटियां है जिसके चलते इस तरह की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
सीसीटीवी की नजर में है बेगूसराय न्यायालय परिसर :बेगूसराय व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा आरक्षी अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा की गयी है. व्यवहार न्यायालय के पूर्वी गेट एवं पश्चिम गेट पर सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ आने-जाने वालों पर पैनी निगाह रखते हैं. व्यवहार न्यायालय के दक्षिण गेट पर भी सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहते हैं. इसके अलावा व्यवहार न्यायालय परिसर के अंदर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसपी के द्वारा दो सीसीटीवी लगाया गया है.
एक कैमरा दक्षिणी गेट पर और दूसरा कैमरा पूर्वी गेट पर लगाया गया है. आरक्षी अधीक्षक कार्यालय के ठीक सटे बेगूसराय न्यायालय परिसर होने से एसपी कार्यालय से ही बेगूसराय न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जाती है. बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर का क्षेत्र बड़ा होने के कारण यहां और सीसीटीवी लगाने की जरूरत है. जिसका प्रस्ताव कई बार अधिवक्ताओं व आम लोगों ने प्रशासन को दिया है.
दुरुस्त नहीं है बेगूसराय न्यायालय परिसर की चहारदीवारी :बेगूसराय न्यायालय परिसर की चहारदीवारी पूर्ण रूप से दुरुस्त नहीं है. चहारदीवारी की जो ऊंचाई होनी चाहिए वह नहीं है. नतीजा है कि इस चहारदीवारी से होकर भी लोग आना-जाना कर लेते हैं. पदाधिकारी भी महसूस कर रहे हैं कि कोर्ट परिसर की जो चहारदीवारी होनी चाहिए वह नहीं है. इसके बाद भी इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई नहीं होना किसी अनहोनी की घटना को आमंत्रण दे रहा है.
एसपी ने बेगूसराय न्यायालय परिसर का किया मुआयना:छपरा कोर्ट परिसर में ब्लास्ट की घटना के बाद बेगूसराय पुलिस प्रशासन ने भी चौकसी बढ़ा दी है.जैसे ही छपरा घटना की जानकारी मिली बेगूसराय कोर्ट परिसर में भी चर्चा का बाजार गर्म हो गया. चारों तरफ लोग इस घटना को लेकर चर्चा में जुटे थे.
इसी क्रम में बेगूसराय एसपी रंजीत कुमार मिश्रा कोर्ट परिसर पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया. एसपी ने भी इस मौके पर महसूस किया कि बेगूसराय न्यायालय परिसर की चाहरदीवारी को और दुरुस्त करने की जरूरत है. काफी देर तक निरीक्षण करने के बाद एसपी कोर्ट परिसर से बाहर निकले. इस मौके पर एसपी ने कोर्ट परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.

Next Article

Exit mobile version