आग से 63 घर जल कर राख

अगलगी. बछवाड़ा के चमथा बांध पर मंगलवार की रात हुई घटना आग की तेज लपटों पर काबू पाने के िलए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत लाखों की संपत्ति स्वाहा लोगों में मचा कोहराम पीडि़त परिवारों को छह हजार सहायता के रूप में उपलब्ध कराये गये जिले में इस बार अग्निदेवता पूर्ण रूप से कुपित हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 1:08 AM

अगलगी. बछवाड़ा के चमथा बांध पर मंगलवार की रात हुई घटना

आग की तेज लपटों पर काबू पाने के िलए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
लाखों की संपत्ति स्वाहा लोगों में मचा कोहराम
पीडि़त परिवारों को छह हजार सहायता के रूप में उपलब्ध कराये गये
जिले में इस बार अग्निदेवता पूर्ण रूप से कुपित हो गये हैं. इसका नतीजा है कि अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार परिवार इस अग्निकांड से जहां प्रभावित हुए हैं वहीं हजारों एकड़ में लगी गेहूं की फसल भी अग्नि को भेंट चढ़ गयी है. लगातार हो रहे अग्निकांड की घटना को लेकर लोगों के बीच कोहराम मचा हुआ है. पूरे वर्ष किसान अपने परिवार की परवरिश कैसे कर पायेंगे. इसी सोच में दिन-रात डूबे हैं.
बछवाड़ा : बछवाड़ा क्षेत्र में लगातार अग्निकांड की घटना ने लोगों की नींद हराम कर रखी है. रात भर लोग दहशत के मारे सो नहीं पाते हैं थाना क्षेत्र के चमथा बांध पर मंगलवार की रात भीषण अग्निकांड में 63 घर जल कर राख हो गये. मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र सिंह के घर से चूल्हे की चिनगारी ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. रात में अचानक लोगों को यह समझ में नहीं आ पाया कि अचानक भगदड़ क्यों हो गयी है. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का जोरदार प्रयास किया लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण आग पर काबू पाने में लोगों को काफी वक्त लग गया. तब तक 63 परिवारों का आशियाना राख में तब्दील हो गया.
इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सीओ सुजीत कुमार झा के नेतृत्व में राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार ने अग्नि पीडि़त परिवारों का जायजा लेकर सूची तैयार की. तत्काल प्रभाव से अग्नि पीडि़त परिवारों को छह हजार रुपये सहायता के रूप में उपलब्ध कराया गया.
इस घटना में उपेंद्र सिंह, पप्पू सिंह,रामनंदन सिंह, पिंटू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सरस्वती देवी,कंचन देवी समेत 63 परिवारों के घर में रखा हुआ कपड़ा, कीमती सामान, जेवर व अन्य सामान जल कर राख हो गये. पीडि़त परिवारों के क्रंदन से पूरा वातावरण गमगीन हो गया. इस मौके पर सीओ सुजीत कुमार ने बताया कि प्रति पीडि़त परिवार छह हजार रुपये नकद, 3800 रुपये चेक के माध्यम से प्रदान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version