डीएम ने बखरी व खोदाबंदपुर पहुंच कर पदाधिकारियों को दिये निर्देश
बखरी/खोदाबंदपुर : पंचायत चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ गुरुवार की शाम बखरी व खोदाबंदपुर प्रखंडों में पहुंच कर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन भयमुक्त, स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संकल्पित है. उन्होंने इस मौके पर चुनाव […]
बखरी/खोदाबंदपुर : पंचायत चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ गुरुवार की शाम बखरी व खोदाबंदपुर प्रखंडों में पहुंच कर पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन भयमुक्त, स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संकल्पित है. उन्होंने इस मौके पर चुनाव के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश भी दिया.
बखरी में आयोजित बैठक में एसडीओ विनोद कुमार सिंह, डीएसपी वीरेंद्र कुमार, डीसीएलआर शैलेश कुमार दास, बीडीओ राजेश कुमार राजन, सीओ विक्रम भास्कर झा, इंसपेक्टर सुनील कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने आचार संहिता के उल्लंघन पर भी पैनी नजर रखने का टास्क दिया. बखरी की बैठक के बाद जिला पदाधिकारी खोदाबंदपुर प्रखंड के लिए रवाना हुए.