profilePicture

मटिहानी में आग से झुलसने से एक की मौत

सन्नाटा पसरा .नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर, हेमरपुर एवं बलहपुर गांवों में हुईं अगलगी की घटनाएंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 4:22 AM

सन्नाटा पसरा .नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर, हेमरपुर एवं बलहपुर गांवों में हुईं अगलगी की घटनाएं

नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर, हेमरपुर एवं बलहपुर गांवों में गुरुवार को भीषण अग्निकांड की घटनाओं में 50 से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस अग्निकांड में 100 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं. वहीं अग्निकांड की घटना में झुलसने से जहां एक युवक की मौत हो गयी.
50 से अधिक घर जले
दर्जनों मवेशियों की भी हुई मौत
लाखों की संपत्ति स्वाहा
मटिहानी : नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर, हेमरपुर एवं बलहपुर गांवों में गुरुवार को भीषण अग्निकांड की घटनाओं में 50 से अधिक घर जल कर राख हो गये. इस अग्निकांड में 100 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं. वहीं अग्निकांड की घटना में झुलसने से जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दर्जनों मवेशियों ने भी आग की तपिश में दम तोड़ दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर में तेज हवा के कारण 440 वोल्ट की बिजली का तार टूट कर उपेंद्र साह के घर पर गिर गया.
इसके बाद आग चारों तरफ फैल गयी. तेज हवा के कारण आग ने चंद मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. इसके बाद लोगों के बीच कोहराम मच गया. बताया जाता है कि घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का जोरदार प्रयास किया गया, लेकिन लोगों को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इस अग्निकांड की घटना में उपेंद्र साह के 25 वर्षीय पुत्र अजीत साह की मौत आग की तेज लपट में झुलसने से हो गयी. वहीं नूनूदाय देवी, श्रीराम साह, रामाश्रय साह, सोनेलाल साह, अमरनाथ पोद्यार, हरेराम साह, मो फूला देवी, मो मरनी देवी, संजीत साह समेत अन्य लोगों के घर में कुछ भी सामान नहीं बच पाया. अग्निकांड की इस घटना में छह बकरियां भी जल कर मर गयीं. घटना के बाद दमकल के द्वारा काफी प्रयास कर आग पर काबू पाया गया.
खलिहान में लगी आग, एक हजार बोझे गेहूं जले : बलिया. थाना क्षेत्र के मशुदनपुर दियारा से सटे परोरा मौजा स्थित खलिहान में रखे गेहूं के एक हजार बोझे में आग लग गयी, जिससे सभी बोझे जल कर राख हो गये. आग से बबलू यादव, बनारसी यादव, वेदानंद यादव, विजय यादव सहित कई किसानों के गेहूं के बोझे जल गये. दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

Next Article

Exit mobile version