बिहार : बेगूसराय में फर्जी IPS अधिकारी गिरफ्तार

बेगूसराय (नगर): बिहार में बेगूसराय पुलिस ने आज एक फर्जी आइपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अपने को आइपीएस अधिकारी बताकर थानेदारों पर धौंस दिखाने वालेइस फर्जी आइपीएस की पहचान बेगूसराय जिले के परिहारा निवासी आशीष आनंद के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि आशीष आनंद अपने को आइपीएस अधिकारी व दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 8:29 PM

बेगूसराय (नगर): बिहार में बेगूसराय पुलिस ने आज एक फर्जी आइपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. अपने को आइपीएस अधिकारी बताकर थानेदारों पर धौंस दिखाने वालेइस फर्जी आइपीएस की पहचान बेगूसराय जिले के परिहारा निवासी आशीष आनंद के रूप में की गयी है.

बताया जाता है कि आशीष आनंद अपने को आइपीएस अधिकारी व दिल्ली में पदस्थापित रहने की बात बता कर अकसर बेगूसराय एसपी कार्यालय आना- जाना करता रहता था. अपना काम करवाने के लिए किसी भी थानेदार पर धौंस दिखाने से पीछे नहीं रहता था.

शनिवार को उक्त व्यक्ति एसपी कार्यालय पहुंचा और अपने को आइपीएस बता कर बेगूसराय एसपी रंजीत कुमार मिश्रा को सैल्यूट मारा. सैल्यूट मारने के गलत तरीके को देख एसपी को शक हुआ. इसके बाद उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू की गयी. तब जाकर पूरा राज सामने आ गया. सूत्रों की मानें तो उक्त फर्जी आइपीएस स्थानीय थाने की पुलिस को भी कानून का पाठ पढ़ाता रहता था.

Next Article

Exit mobile version