कोरैय में टेलीविजन पर सुना पीएम का संदेश

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व विधान पार्षद रजनीश कुमार हुए उपस्थित बेगूसराय (नगर) : ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर से देश की पंचायतों में बैठे हुए लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से देश भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 12:41 AM

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व विधान पार्षद रजनीश कुमार हुए उपस्थित

बेगूसराय (नगर) : ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर से देश की पंचायतों में बैठे हुए लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से देश भर में हो रहा था. भाजपा के सभी वरीय नेता व कार्यकर्ताओं को एक-एक पंचायत में रह कर टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री के भाषण को जनता के बीच किसी सार्वजनिक स्थान पर जनता के साथ सुनना था.
आज इसी कार्यक्रम में गढ़पुरा प्रखंड के कोरैय पंचायत में प्रधानमंत्री का भाषण टीवी के माध्यम से लोगों ने सुना. कोरैय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री एवं बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक विरोधी दल रजनीश कुमार उपस्थित थे. कोरैय पंचायत के सुजानपुर चौक पर स्थानीय लोगों ने टीवी लगाकर प्रधानमंत्री का भाषण सुना. इसके बाद विधान पार्षद ने कहा कि आजादी के 69 वर्षों के बाद भी गांव का विकास शहरों की तुलना में नहीं हुआ. भारत का गांव आज भी पिछड़ा हुआ है. शहरों के विकास के नाम पर पूर्ववर्ती सरकारों ने गांवों पर ध्यान नहीं दिया.
जिसके कारण आज भी गांव सड़क, शिक्षा, बिजली, स्वास्थ्य आदि के मामले में पूर्ण विकसित नहीं हो पायी है. वर्तमान सरकार के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की सोच है कि गांव के विकास से ही देश का विकास संभव होगा. पीएम ने गांवों के विकास के 50-60 लाख रुपये ग्राम पंचायत के माध्यम से देने की घोषणा की. इस मौके पर कोरैय के स्थानीय प्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version