शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो करेंगे आंदोलन

माले नेताओं की हत्याओं पर संकल्प सभा हुई बेगूसराय (नगर) : सकरबासा में कॉमरेड रामेश्वर पासवान और बलिया मसुदनपुर में कॉमरेड महेश राम व कॉमरेड रामप्रवेश राम की हत्या की चरित्र एक है. सामंती अपराधियों ने दोनों ही साथियों को गोली से छलनी कर दी. उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड दिवाकर कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 3:38 AM

माले नेताओं की हत्याओं पर संकल्प सभा हुई

बेगूसराय (नगर) : सकरबासा में कॉमरेड रामेश्वर पासवान और बलिया मसुदनपुर में कॉमरेड महेश राम व कॉमरेड रामप्रवेश राम की हत्या की चरित्र एक है. सामंती अपराधियों ने दोनों ही साथियों को गोली से छलनी कर दी. उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड दिवाकर कुमार ने सकरबासा गांव में स्व कॉमरेड रामेश्वर पासवान की याद में आयोजित संकल्प संभा को संबोधित करते हुए कहीं. इन्होंने कहा कि इस घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है,
जो दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड नवल किशोर ने कहा कि रामेश्वर पासवान की हत्या कर गरीबों को जमीन और जीने को अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है. सभा को बैजू सिंह, डॉ यू चंद्रा, मरजीना खातून, बीनो सदा, रामचंद्र राम, रामबदन पासवान आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता चंद्रदेव वर्मा ने की. सभा के पूर्व कॉमरेड रामेश्वर पासवान की तसवीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गयी. नन्हकू पासवान ने जनवादी गीत प्रस्तुत किया.
सभा में वक्ताओं ने कहा कि अपराधी व जमींदारों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो चेरियाबरियारपुर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी.
गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार : बेगूसराय(नगर). पिछले दिनों डीडीसी कार्यालय में कार्यरत रामप्रवेश ठाकुर को गोली मार कर घायल करने वाले अपराधी मचहा निवासी नीरज ठाकुर को रतनपुर ओपी अध्यक्ष ने पावर हाउस चौक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version