डाॅक्टरों से पटना रैली में भाग लेने का आह्वान
30 अप्रैल को पटना चलने की अपील बेगूसराय (नगर) : एआइएमए बिहार द्वारा संविधान विरोधी, जनविरोधी एवं चिकित्सा विरोधी क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में 30 अप्रैल 2016 को चिकित्सकों की विशाल रैली निकाली जायेगी. इस प्रस्तावित रैली पर विचार-विमर्श के लिए आइएमए बेगूसराय शाखा की आमसभा बैठक आइएमए सभागार में बुधवार को हुई. सभा […]
30 अप्रैल को पटना चलने की अपील
बेगूसराय (नगर) : एआइएमए बिहार द्वारा संविधान विरोधी, जनविरोधी एवं चिकित्सा विरोधी क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के विरोध में 30 अप्रैल 2016 को चिकित्सकों की विशाल रैली निकाली जायेगी. इस प्रस्तावित रैली पर विचार-विमर्श के लिए आइएमए बेगूसराय शाखा की आमसभा बैठक आइएमए सभागार में बुधवार को हुई.
सभा की अध्यक्षता डॉ मुकेश कुमार ने की. इस सभा में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि जिले के सैकड़ों चिकित्सक 30 अप्रैल को पटना रैली में भाग लेने सुबह छह बजे प्रस्थान करेंगे. चिकित्सकों की रैली में जाने की वजह से 30 अप्रैल को चिकित्सा सेवा बाधित रहेगी. इस सभा में डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ केके सिंह, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ रामरेखा, डॉ रंजन चौधरी, डॉ राजेश कुमार, डॉ दीपक, डॉ गोपाल मिश्रा, डॉ निरंजन, डॉ क्रांतिमोहन आदि उपस्थित थे.