घर-घर पहुंच जिप प्रत्याशी ने मांगा आशीर्वाद
नीमाचांदपुरा : बेगूसराय जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 27 की प्रत्याशी हीना देवी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि आपलोगों का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के हर गांवों में विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए हमेशा आवाज बुलंद करूंगी. इस दौरान उन्होंने अझौर, परना, चांदपुरा, […]
नीमाचांदपुरा : बेगूसराय जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 27 की प्रत्याशी हीना देवी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि आपलोगों का आशीर्वाद मिला तो क्षेत्र के हर गांवों में विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए हमेशा आवाज बुलंद करूंगी. इस दौरान उन्होंने अझौर, परना, चांदपुरा, नीमा व शेरपुर गांव में जनसंपर्क किया. नीमा पंचायत में समर्थकों के साथ घर-घर पहुंच जनता से आशीर्वाद मांगा. इस मौके पर समाजसेवी सुनील कुमार मुन्ना, सत्यनारायण पोद्दार, गंगा पोद्दार, मो इकबाल, राजेश सिंह, गौरीशंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
नीमाचांदपुरा. जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 27 से परना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नागेश्वर महतो की पुत्रवधु कंचन कुमारी चुनाव लड़ रही हैं. वे सोमवार को अपने समर्थकों के साथ परना, अझौर, नीमा, चांदपुरा, कोरिया सहित विभिन्न गांवों में सघन जनसंपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान प्रत्याशी ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो जिप क्षेत्र विकसित इलाके के नाम से चर्चित होगा.