मतदाताओं में दिखी वोटिंग काे ले बेचैनी

वोटरों में दिखा गजब का उत्साह मतदान के दौरान उत्साहित युवा वोटर एसडीओ , एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी लेते रहे जायजा छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पंचायत चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में खासकर महिला वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला. मतदाताओं की भीड़ मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 2:48 AM

वोटरों में दिखा गजब का उत्साह

मतदान के दौरान उत्साहित युवा वोटर
एसडीओ , एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी लेते रहे जायजा
छौड़ाही : प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को पंचायत चुनाव संपन्न हो गया. इस चुनाव में खासकर महिला वोटरों में गजब का उत्साह देखने को मिला. मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर सुबह छह बजे से ही पहुंचने लगी थी. सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही वोटरों ने कतारबद्ध होकर अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए इस चुनाव में खड़े विभिन्न पदों के प्रत्याशियों की किस्मत को बैलेट बॉक्स में बंद कर दिया.
भीषण गरमी व धूप को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. कहीं-कहीं खुले आसमान के नीचे वोटर कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में मतदान की प्रक्रिया धीमा होने को लेकर बेचैनी भी देखी गयी. इस मौके पर एसडीओ विद्यानंद सिंह, एसडीपीओ ममता कल्याणी, ओपी अध्यक्ष सर्वजीत कुमार समेत अन्य पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर चुनाव का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version