जेएनयू का कन्हैया छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत
Advertisement
देश को रोशनी देने का काम कर रहा बेूगसराय: सिद्दीकी
जेएनयू का कन्हैया छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत कला संस्कृति की नर्सरी है बीहट: मंत्री बीहट (नगर) : बीहट और बेगूसराय की धरती पूरे देश को रोशनी देने का काम कर रही है. साथ ही कला संस्कृति के क्षेत्र में बेगूसराय पूरे देश में परचम लहरा रहा है. उक्त बातें जन नाट्य सांस्कृतिक सात दिवसीय […]
कला संस्कृति की नर्सरी है बीहट: मंत्री
बीहट (नगर) : बीहट और बेगूसराय की धरती पूरे देश को रोशनी देने का काम कर रही है. साथ ही कला संस्कृति के क्षेत्र में बेगूसराय पूरे देश में परचम लहरा रहा है. उक्त बातें जन नाट्य सांस्कृतिक सात दिवसीय महोत्सव सह कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह जन्म शताब्दी के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के वित्त मंत्री अब्दुल वारी सिद्दीकी ने कहीं. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति के क्षेत्र में बेगूसराय अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है.
बीहट की धरती से उदय हुए कॉमरेड चंद्रशेखर प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं. मंत्री ने जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया की चर्चा करते हुए कहा कि कन्हैया आज विश्व के छात्र-छात्राओं के आदर्श व प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं. बीहट की धरती से निकले कन्हैया ने छात्रहित को लेकर देश सहित पूरी दुनिया को रास्ता दिखाने का काम किया है. इसके साथ ही इप्टा के कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक विरासत को अछुन्न रखने में अपनी महती भूमिका निभा रही है, जिसके लिए धन्यवाद के पात्र है.
आगत अतिथियों का स्वागत मंडल अध्यक्ष रामरतन सिंह ने साल ओढ़ा कर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर की. शास्त्रीय व लोक नृत्यों और नाटकों की तारतम्य प्रस्तुति से मध्य विद्यालय बीहट स्थित चंद्रशेखर कलाग्राम अभिभूत हो उठा. पटना, सीवान, भागलपुर, कटिहार के कलाकरों की उमदा प्रस्तुति ने सबों का दिल जीत लिया. समापन समारोह के मौके पर सर्वप्रथम नृत्य कला मंदिर के कई कलाकरों ने अपनी कला की प्रस्तुति की. मौके पर बिहार प्रदेश इप्टा एसयूएमएम शमीम अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सिने अभिनेता अंजन श्रीवास्तव, तनवीर अख्तर, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरनाथ सिंह, रामरतन सिंह, भूतनाथ सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement