बेगूसराय(नगर) : शराबबंदी को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से लोगों में दहशत भी देखा जा रहा है. जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ के निर्देश पर जिले में शराबबंदी के मद्देनजर लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक बेगूसराय के नेतृत्व में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, फल मंडियों, लाइन होटलों, ढाबा समेत अन्य स्थानों पर यात्रियों एवं यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है.
उन सभी की जांच डीएम के निर्देश पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में फलमंडी से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जो शराब का सेवन किये था. इस व्यक्ति की जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. जांच रिपोर्ट सकारात्मक पाये जाने पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इसी दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति नशे की हालत में नगर निगम में हंगामा कर रहा है. तुरंत मौके पर उत्पाद विभाग की टीम को ब्रेथ एनालाइजर के साथ भेजा गया. जांच में यह पाया गया कि अभिमन्यु कुमार नामक व्यक्ति शराब का सेवन किये हुए है.
उसको भी तुरंत गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम की धारा 53 बी के तहत जेल भेज दिया गया. डीएम के निर्देश पर जीरोमाइल स्थित आकाशगंगा ढाबा, शेरे पंजाब लाइन होटल एवं अन्य लाइन होटलों की जांच की गयी. इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी. इस कार्रवाई को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जांच के दौरान ही ट्रेन से सेना के तीन जवानों को शराब पीने के कारण पकड़ा गया.