हादसे में ससुर-बहू की मौत

गोगरी : बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बरियारपुर ढाला के समीप शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव में मातमी संन्नाटा छा गया. सभी लोग मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस दे रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2016 8:54 AM

गोगरी : बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर बरियारपुर ढाला के समीप शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव में मातमी संन्नाटा छा गया. सभी लोग मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस दे रहे हैं. वहीं गांव के लोगों की आंखे नम हो गयी. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत तथा दो गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण आसपास के गांव के लोग भी भगवान को कोस रहे हैं.

जदयू विधायक के थे पड़ोसी

परबत्ता के जदयू विधायक आरएन सिंह के पड़ोसी नयागांव, सतखुट्टी, परबत्ता निवासी 60 वर्षीय विनय सिंह व उनकी पुत्रवधू 38 वर्षीया अनीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं विनय सिंह की पत्नी 58 वर्षीया मंजू देवी व चालक मुजफ्फरपुर जिले के भगवानपुर सदर थाना क्षेत्र के खबरा निवासी गंगा राम के पुत्र 38 वर्षीय सुबोध कुमार घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

शादी समारोह से लौट रहे थे

विनय सिंह अपनी कार से पूरे परिवार के साथ नया गांव से शादी समारोह से लौट कर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. बलिया के बरियारपुर ढाला के पास सामने से आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने कार में ठोकर मार दी. कार में विनय सिंह, उनकी पत्नी, पुत्रवधू, चालक व दो बच्चे भी थे.

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां विनय सिंह व अनिता देवी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल मंजू देवी की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया.

विनय सिंह मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर में नौकरी कर रहे थे. वहीं उनकी पुत्रवधू शिक्षिका थीं. घटना की खबर मिलते ही विनय सिंह के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया. ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार होने में सफल रहा.

Next Article

Exit mobile version