चुनाव. जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं प्रत्याशी
Advertisement
प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
चुनाव. जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं प्रत्याशी नीमाचांदपुरा : छठे चरण में 14 मई को सदर प्रखंड में मतदान होना है. क्षेत्र में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. लाखो पंचायत से पंसस पद के लिए रीता सिंह लगातार जनसंपर्क करने में जुटी हैं. वहीं चिलमिल पंचायत में निवर्तमान मुखिया शंकर शर्मा की […]
नीमाचांदपुरा : छठे चरण में 14 मई को सदर प्रखंड में मतदान होना है. क्षेत्र में राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है. लाखो पंचायत से पंसस पद के लिए रीता सिंह लगातार जनसंपर्क करने में जुटी हैं. वहीं चिलमिल पंचायत में निवर्तमान मुखिया शंकर शर्मा की पत्नी उमा देवी मुखिया पद से चुनाव लड़ रही हैं.
जनसंपर्क करते हुए समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जनता से आशीर्वाद मांग रही है. रजौड़ा में मुखिया प्रत्याशी गीता देवी का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. नीमा में निवर्तमान मुखिया रामप्रकाश पासवान की पत्नी बेबी देवी भी अपने समर्थकों के साथ जनंसपर्क कर जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं. अझौर में पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी निरंजन प्रसाद जायसवाल भी अपने समर्थकों के साथ लगातार जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रहे हैं.
मुखिया प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क : बेगूसराय (नगर). सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. धबौली पंचायत से निवर्तमान मुखिया रामसाह की पत्नी दायवती देवी जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रही हैं. जनसंपर्क के दौरान धबौली, पहाड़पुर टोला, लक्ष्मीपुर, श्यामनगर आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया. प्रत्याशी ने अपने पति राम साह द्वारा विगत पांच वर्षों में किये गये विकास कार्यों के आधार पर एक बार मौका देने की अपील कर रही हैं.
वीरपुर में प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज :वीरपुर. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान में अपनी गति तेज कर दी है. इसी क्रम में वीरपुर जिला पर्षद क्षेत्र संख्या 15 से सदस्य पद के उम्मीदवार सुल्ताना बेगम ने क्षेत्र के फुलकारी, पर्रा, जगदर, सरौंजा आदि गांवों में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. भवानंदपुर पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी दीपक कुमार ने पंचायत के सिकरहुला, राजापुर, पवड़़ा ढ़ाव, पानापुर आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से आशीर्वाद मांगा. निवर्तमान मुखिया बैधनाथ सहनी की पत्नी कुंदन कुमारी भी चुनाव मैदान में जनसपंर्क कर रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement